



दाउदनगर महिला महा विद्यालय में बी एस सी पार्ट थर्ड का प्रवेश पत्र नही मिलने को लेकर छात्राओं ने जम कर हंगामा किया।
छात्राओं को आरोप था कि 1 अक्टूबर से परीक्षा है पर सिर्फ आर्ट विषय का ही प्रवेश पत्र दिया जा रहा है साइंस का नही ।इनलोगो का कहना था कि मगध विश्व विद्यालय के कुलपति एवं महिला महा विद्यालय दाउदनगर के प्राचार्य के लापरवाही के कारण हमलोग प्रवेश पत्र से वंचित रह गए।जिससे सभी विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार की ओर बढ़ता जा रहा है।प्रवेश पत्र अगर नही निर्गत किया जाएगा तो दाउदनगर में होने वाले परीक्षा को बाधित करने को बाध्य हो जाएंगे।मगध विश्व विद्यालय के लापरवाही के कारण बहुत सारे दाउदनगर में अवस्थित कॉलेज फॉर्म भरे छात्र छात्राओं का प्रवेश पत्र नही आया है।कहना था कि जब हम परीक्षा देने से वंचित रहेंगे तो किसी की परीक्षा नही होने दिया जाएगा।प्राचार्य सचिदानन्द सिंह एवं अन्य शिक्षक शिक्षका सभी को समझाते बुझाते दिखे।
हंगामे के सूचना पर छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित यादव एवं शमशेरनगर के युवा राजद पँचायत अध्यक्ष पिंटू यादव ने कॉलेज पहुंच छात्राओं से बात चीत की । फिर इनके नेतृत्व में सभी छात्राओं ने एसडिओ अनीश अख्तर को ज्ञापन सौपने अनुमंडल कार्यलय चले गए । एसडीओ को ज्ञापन सौंप प्रवेश पत्र निर्गत करने की मांग की। इस मौके पर अर्चना कुमारी,कंचन कुमारी,पुनम कुमारी,संगीत कुमारी,संध्या, रूबी,हिना ,रागनी,नीतू समेत काफी संख्या में छात्राएं मौजूद थी।
