
शुक्रवार को मगध विश्व विद्यालय अंतर महा विद्यालय के अंतर्गत फुटबॉल प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया गया।जिसका उर्द्घाटन मुख्य अतिथि दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी अनीश अख्तर ने दीप प्रज्वलित कर किया।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।इससे खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ता है।उर्द्घाटन मैच दाउदनगर कॉलेज टीम एवं गया कॉलेज टीम के बीच हुआ जिसमें दाउदनगर टीम ने पेनाल्टी शूट आउट में विजयी रहा। मुकाबला कांटे का रहा। पहले हाफ तक दाउदनगर टीम एक गोल कर बढ़त बनाया रखा पर दूसरे हाफ में गया टीम ने गोल कर मुकाबला कर बराबरी कर दिया जिसका फैसला पेनाल्टी शूट आउट से निकाला गया।कार्यक्रम का अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य शिवमंगल सिंह ने किया।
इस मौके खेल प्रभारी भगत,अभाविप नेता अविनाश तिवारी एवं अन्य मौजूद रहे। काफी संख्या में लोग मैच को देखने को मौजूद थे।
