
दाउदनगर अनुमंडल के ओबरा और दाउदनगर थाना की पुलिस द्वारा जप्त किए गए भारी मात्रा में शराब का विनष्टिकरण किया गया।अनुमंडल कार्यालय परिसर के पास स्थित खुले मैदान एसडीओ अनीस अख्तर एवं पुलिस इंस्पेक्टर के.के साहनी की उपस्थिति में तथा उत्पाद विभाग की इंस्पेक्टर राजकिशोर प्रसाद सिंह, अवर निरीक्षक आलोक रंजन चौधरी एवं विनय सिंह की मौजूदगी में जेसीबी मशीन द्वारा शराब का विनष्टीकरण किया गया। शराब विनष्टीकयण को देखने के लिये काफी भीड़ देखी गई।
उत्पाद विभाग की टीम ने ओबरा और दाउदनगर थाना की पुलिस द्वारा जप्त किए गए शराब का विनष्टिकरण किया।उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि दाउदनगर थाना की पुलिस द्वारा जप्त किये गये 370 लीटर देसी शराब, 7660 लीटर विदेशी शराब एवं 79 लीटर स्प्रिट तथा ओबरा थाना की पुलिस द्वारा जप्त किये गये 2636 लीटर देसी शराब, 28 83 लीटर विदेशी शराब ,दो लीटर महुआ शराब और 10 लीटर बीयर का विनष्टी करण किया गया है। इस मौके पर दाउदनगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ,सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार आदि भी उपस्थित रहे।पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की मौजूदगी में अनुमंडल कार्यालय परिसर के पास स्थित खुले मैदान में जमीन में गड्ढा खोदकर उसमें शराब की बोतलों एवं पाउचों को रखकर जेसीबी से उसका विनष्टीकरण किया किया गया ।

