शांति पूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जिउतिया पर्व।

जिउतिया पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक दाउदनगर थाना परिसर आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने किया।बैठक में जिउतिया पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर चर्चा की गई। कहा गया कि आपसी भाईचारा एवं सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ परंपरागत तरीके से दाउदनगर में मनाया जायेगा। पदाधिकारियों ने कहा कि शांति व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जायेगी। शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को हर संभव मदद करें ।नकल अभिनय प्रतियोगिता में कोई भी ऐसे न ऐसे नकल की प्रस्तुति नहीं की जाएगी, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। भीड़भाड़ को देखते हुए ड्रॉप गेट का निर्माण भी किया जा रहा है ।सादे ड्रेस में भी पुलिस की तैनाती की जायेगी ।डीजे के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध है।बैठक में बताया गया कि दाउदनगर में जिउतिया पर्व नौ दिनों तक काफी धूमधाम से अनूठे तरीके से मनाया जाता है।जिसे आपसी सौहार्द में मनाए। इस बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर के के साहनी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष यमुना प्रसाद स्वर्णकार, पूर्व वार्ड पार्षद केदारनाथ सिंह, रविंद्र प्रसाद ,पूर्व उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, नारायण प्रसाद ताती, हाफिज खुर्शीद आलम, जफरुल हसन अंसारी ,संजय संजय प्रसाद उर्फ चुन्नु, वार्ड पार्षद बसंत कुमार,राजू राम, पप्पू गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.