
फाइल फोटो
दाउदनगर जिउतिया पर्व को लेकर नगर परिषद के नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने मुख्य पार्षद सोनी देवी से विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में मंतव्य मांगा है।इसकी पुष्टि करते हुये नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जिउतिया लोकोत्सव के आयोजन के संबंध में संचिका उनके पास आयी थी।विदित हो कि वर्ष 2016 में तत्कालीन नगर पंचायत बोर्ड द्वारा जिउतिया लोकोत्सव का आयोजन किया गया था।वर्ष 2017 में नप बोर्ड नहीं था और यह आयोजन नहीं हो सका था। वर्ष 2018 में नप बोर्ड गठन के बाद यह पहला जिउतिया पर्व है और स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा इस वर्ष जिउतिया लोकोत्सव का आयोजन कराने की मांग नगर परिषद से की जा रही है। मंगलवार को नगर परिषद बोर्ड की अनौपचारिक बैठक हुई थी। इसके बाद मुख्य पार्षद द्वारा बताया गया था कि नियमानुसार कार्रवाई करने के लिये संचिका नगर कार्यपालक पदाधिकारी के पास भेज दी गई है। सूत्रों के अनुसार, इसके आलोक में ही इ ओ द्वारा विभागीयक्षदिशा निर्देश के आलोक में मंतव्य मुख्य पार्षद से मांगा गया है।