
बुधवार को
दाउदनगर पुलिस ने जिनोरिया के पास से भारी मात्रा में देसी शराब के साथ एक इंडिका गाड़ी को जप्त किया है और उसके चालक को गिरफ्तार किया गया है ।दाउदनगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक किरण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है ।बताया जाता है कि इंडिका गाड़ी पर देसी शराब के पाउच रखा बोरा छिपाकर कर ले जाया जा रहा था।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि जब्त शराब के पाउचों की गिनती की जा रही है।गिरफ्तार वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है।