इस मां को क्या पता था जिसे गोद ले रही है वही दत्तक पुत्र ले लेगा एक दिन उसकी जान।


मानवता की शर्मशार करने वाली घटना में जिस मां ने जिसे गोद लिया ,जिसे पाल पोस कर बड़ा किया वही बेटे ने उस मां की हत्या कर रिश्ते को कलकिंत कर दिया।
संपत्ति के लालच में एक दत्तक पुत्र ने अपनी पालनहार मां की ही गला दबाकर हत्या कर दी। जिसकी सगी मां जन्म देने के बाद उसे छोड़ दिया था। मृतका ने इसे अपनाया ,वह क्या जानती थी कि जिसको गोद ले रही है वही एक दिन उसका जान ले लेगा।यह घटना दाउदनगर के गया रोड भखरुआं मोड़ स्थित बाजार समिति के पास की बताई जाती है। पुलिस ने हत्यारे दत्तक पुत्र के साथ साथ हत्या में में शामिल उसके तीन अन्य दोस्तों में से दो दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है ,जबकि उसके एक दोस्त की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।सभी आरोपित किशोरवय उम्र के हैं।घटना के संबंध में मृतका 65 वर्षीया जयमंती देवी उर्फ जया उपाध्याय की पुत्री एवं वर्तमान में अरवल सदर अस्पताल में ग्रेड ए नर्स के पद पर पदस्थापित पुष्पा कुमारी द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें मृतका के दत्तक पुत्र 17 वर्षीय जय किशन उर्फ उर्फ कन्न समेत उसके तीन अन्य दोस्तों को नामजद आरोपित बनाते हुये कहा गया है कि सूचक की मां जयमंती देवी अपने दत्तक पुत्र 17 वर्षीय जयकिशुन उर्फ कन्नू के साथ दाउदनगर में रहती थी। 12 सितंबर से ही उनकी मां लापता थी।सूचक ने घर आकर अपने भाई जय किशन उर्फ कन्नू से पूछताछ किया और मां के बारे में पूछा तो भाई ने बताया कि वह हरिद्वार गई है और 24 या 25 सितंबर को आएगी।जब 25 सितंबर तक उनकी मां नहीं आई तो सख्ती से पूछने पर बताया कि उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर 12 सितंबर की रात्रि करीब 12 बजे ही सोयी हुई अवस्था में तकिया से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी है और अल्टो गाड़ी से ले जाकर नवरतन चौक स्थित गोवर्धन पहाड़ के पास जमीन में दफना दिया है।उसने हत्याकांड में शामिल अपने दोस्तों के नाम भी बताये, जिसमें पुलिस ने आरोपित दोस्त भखरुआं निवासी 14 वर्षीय मनीष कुमार और अंकोढ़ा निवासी 15 वर्षीय प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि हत्याकांड में शामिल एक अन्य दोस्त 15 वर्षीय किशोर की पुलिस तलाश कर रही है। थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपितों को बाल सुधार गृह, गया भेजा जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि जयमंती देवी उर्फ जया उपाध्याय के लापता होने की सूचना स्थानीय थाना को पिछले 16 सितंबर को दी गई थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा भी छानबीन की जा रही थी।उक्त महिला की हत्या कर शव को आरोपितों द्वारा छिपा दिये जाने की बात मंगलवार की रात पता चला।सूचना मिलने के बाद बुधवार को थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने उस स्थान पहुंच कर जहां शव छिपाया गया था उस स्थान से शव को निकाला गया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया ।पुलिस द्वारा शव के पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है। बताया गया कि दत्तक पुत्र को शक था कि उसकी पालनहार मां सारी जायदाद उसकी बहन के नाम करने वाली है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.