
गोरडीहां पंचायत के बंधु बिगहा गांव में जाकर दाउदनगर युवा राजद के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अग्नि पीड़ित महादलित दुखीराम को रोजमर्रा की वस्तुएं प्रदान किया।बताया गया कि दुखी राम का घर पिछले दिनों जलकर राख हो गया था. इन्हें चावल, दाल ,सब्जी, तेल ,आटा नमक, बर्तन सेट, साड़ी लूंगी आदि प्रदान किया गया है। युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार ,दाउदनगर कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष लोकनाथ यादव, अंकित यादव ,संजीत यादव, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे. युवा राजद प्रदेश सचिव ने कहा कि कि जहां भी गरीबों पर मुसीबत आयेगा, राजद परिवार वहां खड़ा रहेगा और गरीबों की हर संभव मदद की जाएगी।

