
माली टोला में लगा नया ट्रांसफार्मर
रविवार को पुरानाशहर इलाके के दो बिजली ट्रांसफार्मर एक साथ जल जाने के कारण बिना बिजली के गुजारना पड़ा।उपभोक्ताओं को गर्मी में बिना बिजली के रात एवं दिन गुज़ारना मुश्किल हो गया है।बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने उन्हें अब उन्हें कम से कम दो-तीन दिन बिना बिजली के ही रहना पड़ेगा। पुराना शहर के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने वाली कादरी स्कूल के पास का ट्रांसफार्मर तथा गुलाम सेठ चौक के पास का ट्रांसफार्मर रविवार को अचानक जल गया।इन दोनों ट्रांसफार्मरों से पुराना शहर की एक बड़ी आबादी लाभान्वित होती है गुलाम सेठ चौक के पास का ट्रांसफार्मर कुछ महीने पूर्व ही बदला गया था। सोमवार को बिजली विभाग द्वारा दोनों जले हुए ट्रांसफार्मर को उतार कर ले ले जाया गया है। कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि गया से नया ट्रांसफार्मर लाया जा रहा है और लगा दिया जाएगा। नए ट्रांसफार्मर से मंगलवार तक बिजली आपूर्ति होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है।गुलाम सेठ चौक के पास का ट्रांसफार्मर कुछ महीना पूर्व ही बदला गया था ।बदले जाने के बाद भी उसमें लगातार तकनीकी खराबी होती रह रही थी। कनीय विद्युत अभियंता का कहना है कि लोड अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर जलने की समस्या उत्पन्न हुई है।बताते चले कि गुलाम सेठ चौक के पास का ट्रांसफार्मर का लोड बांटने के लिये दो नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था,जिसमें से एक को तो चालू कर दिया गया था,लेकिन माली टोला वार्ड संख्या पांच में कई महीना पूर्व लगाये गये नया ट्रांसफार्मर को आज तक चालू नहीं किया जा सका है।