अभाविप के नगर मंत्री का तरार में किया गया स्वागत

राहुल कुमार की रिपोर्ट:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री रवि यादव के बनाए जाने पर हिंदू जन जागरण मंच तरार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मंच के अध्यक्ष श्री जितेंद्र यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद के लोग हमेशा से ही सामाजिक कार्यों एवं छात्र हित के लिए तत्पर रहते हैं। युवा सोच ही देश परिवर्तन में अग्रसर भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए युवाओं को राष्ट्रहित समाज हित की कार्य हेतु आगे आना होगा। अभाविप के लोगों द्वारा समय-समय पर जन कल्याण हेतु अनेक कार्य किए जाते हैं जिसकी उन्होंने काफी तारीफ की और भरोसा जताया कि एक नए कमिटी के गठन के बाद सभी नए दायित्व धारी अपने दायित्व का अच्छे से निर्वहन करेंगे।

मंच के सक्रिय कार्यकर्ता रितेश कुमार ने संबोधन में कहा कि मेरा विद्यार्थी परिषद से कई वर्षों से जुड़ा हो रहा है। परिषद ने हमें अनुशासन सही मार्गदर्शन एवं समाज हित के कार्यों के लिए सदैव प्रेरणादाई साबित हुआ है। सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया की सभी अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्ण निर्वहन करेंगे उक्त अवसर पर सुमित भारती मंच के सचिव आलोक दुबे कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार संरक्षक बजरंगी सिंह डॉ सुभाष यादव व्यवस्थापक प्रमोद कुमार वर्मा उक्त कार्यक्रम संगम मैरिज हॉल तरार में संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन रितेश कुमार ने किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.