
दाउदनगर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ मनोज कुमार द्वारा 27 सितंबर (गुरुवार) को दाउदनगर स्थित लाइफलाइन क्लीनिक एवं 28 सितंबर (शुक्रवार )को पचरुखिया में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है शिविर के लिए 25 सितंबर (मंगलवार) से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है । शिविर में अतिथि चिकित्सक पटना से डा.कामेश्वर प्रसाद,डा.पी.आर.राजवंशी, डॉ एन के विद्यार्थी, डॉ. चंद्रकांत सिंह, डॉ. धर्मेंद्र विश्वकर्मा, डॉ. कमलेश कुमार सिंह एवं डॉ जयप्रकाश सागर शामिल होंगे और लोगों का निशुल्क इलाज किया जायेगा ।डॉ. कुमार ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराकर जटिल व असाध्य रोगों से मुक्त कराना है ।प्रत्येक रविवार को विद्या निकेतन के समीप वे स्वयं निशुल्क चिकित्सा करते हैं ,जिसका लाभ गरीबों को मिल रहा है।