

सोमवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर इस वर्ष भी जिउतिया लोकोत्सव का आयोजन कराने की मांग स्थानीय लोक कलाकारों ने
की है। प्रबुद्ध भारती के निर्देशक रणधीर कुमार ,कलाकार संजय तेजस्वी, विद्यार्थी क्लब के चंदन कुमार, नीरज पुरी आदि द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित तथा वार्ड पार्षद बसंत कुमार द्वारा अनुशंसित एक आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि नप परिसर में तीन दिवसीय जीउतिया लोकोत्सव का आयोजन पूर्व में किया गया था। यह पर्व हमारे शहर का ही नहीं बल्कि पूरे राज्य की प्रतिनिधि संस्कृति है ,जिसे देखने लोग विदेश से भी आ चुके हैं।कई फिल्मकारों ने अपने फिल्मों में जगह भी दिया है। कई प्रबुद्ध लेखकों ने अपनी किताबों में इस शहर का उल्लेख जिउतिया पर्व के माध्यम से किया है। यहां तक कि बिहार गीत में भी इस शहर का उल्लेख मिलता है।समयानुसार उक्त उत्सव उच्च स्तर को प्राप्त होता रहा है, इसलिए तमाम शहर वासियों को अपेक्षा है कि जिस प्रकार विगत वर्ष में नप परिसर में यह आयोजन किया गया था उसी प्रकार इस वर्ष भी बहुत धूमधाम से यह आयोजन किया जा सके, ताकि हमारी प्रतिनिधि संस्कृति का और भी हो सके एवं शहर के प्रत्येक घरों से निकलने वाले लोक कलाकारों का हौसला बुलंद हो।ज्ञापन सौंपने वाले लोक कलाकारों ने बताया कि पूर्व उपमुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह द्वारा भी उनकी बातों को मुख्य पार्षद के समक्ष रखा गया है।