हसपुरा: 10 किलोमीटर की दौड़ 10 अक्टूबर को

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौक़े पर हसपुरा में लम्बी दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 10 किलोमीटर की इस दौड़ को मेंटाथन का नाम दिया गया है। यह दौड़ की प्रतियोगिता कुछ ख़ास है क्यूँकि यह दौड़ मानसिक रोगियों के हैंसलाअफ़्जाई के ख़ातिर है। “मेंटाथन रन फ़ोर डिग्निटी” के आयोजककर्ता डॉ० आमिल हयात खान का कहना है कि आज के दौर में मानसिक रोग को लोग छुपाते है। समाज भी मानसिक रोगियों के साथ असामान्य व्यवहार करते है। जबकि यह अन्य बीमारियों के तरह मानसिक रोग भी आम बीमारी है जो इलाज से ठीक हो सकता है। मानसिक रोगियों के गरिमा के लिए हसपुरा के पीरू गाँव से 10 किलोमीटर का मैराथन दौड़ का आयोजन विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर किया जा रहा है। जिसे मेंटाथान नाम दिया गया है।

रन फ़ॉर डिग्निटी के नारे के साथ इस दौड़ में शामिल होने के लिए लोगों से अपील किया जा रहा है। डॉ० हयात कई वर्षों से इस क्षेत्र में मानसिक रोगियों पर काम कर रहें है। इन्होंने पाया कि मानसिक रोगियों को समाज मे घृणा के नजर से देखा जाता है। परिवार के लोग भी रोग को छुपाते है। इसलिए समय पर ईलाज नहीं मिलने के कारण रोग गंभीर हो जाता है। इस तनाव भरे माहौल में किसी को भी मानसिक परेशानी हो सकता है। इसलिए जगरुकता फैलाना बहुत जरूरी है।

मेंटाथान के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। निबंधन प्रक्रिया जारी है। दौड़ में भाग लेने के इच्छुक 16 वर्ष से ऊपर के महिला पुरुष 250 रुपये शुल्क जमाकर निबंधन करा सकते है। इसके लिए जारी नंबर 9654098911 पर “I RESPECT” लिखकर मैसेज भेजकर समर्थन और भाग लेने वाले 09572350188 व 09608460574 पर संपर्क कर निबंधन करा सकते। दौड़ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एक टीशर्ट व एनर्जी ड्रिंक दिया जाएगा। जबकि पहला, दूसरा व तीसरा स्थान लाने वाले को क्रमशः 10 हजार, 5 हजार व ढाई हजार रुपये व चौथे से दसवें स्थान लाने वाले सभी प्रतिभागियो को एक हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा। वही दौड़ पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को मैडल और शूज़ देकर सम्मानित किया जाएगा।आयोजकों ने बताया कि लगभग एक हज़ार लोगों को इस मैराथन में दौड़ने की उम्मीद है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.