


भखरुआं मोड़ स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में टीटी एसटीइटी नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष बसंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष अमित कुमार सुमन ,जिला महासचिव संतोष कुमार, उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, विकास कुमार, उदय शंकर चौबे उपस्थित हुए।इनके द्वारा 40 शिक्षकों के बीच सर्विस बुक का वितरण किया गया, जो जिला से हस्ताक्षर करवा कर लाया गया था।अध्यक्षता करते हुये प्रखंड अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि संघ हर कार्य करवाने में सक्षम है, बशर्ते सभी शिक्षकों को अपने संघ पर पूरा विश्वास रखना चाहिए।जिलाध्यक्ष एवं जिला महासचिव ने कहा कि आज संघ कड़ी परीक्षा से गुजर रहा है।सरकार शिक्षकों का वेतन चार महीने से नहीं दे रही है तो दूसरी तरफ सरकार शिक्षकों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में खड़ी है। संघ के प्रवक्ता रोहित कुमार और संयोजक विकास कुमार ने कहा कि हमारे संगठन ने बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया है ।संघ के सचिव कुमार सुमन ,उपाध्यक्ष राजेश कुमार ,मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि आज लड़ाई शिक्षक बनाम बिहार सरकार है जो हम पटना से लेकर दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे हैं। यह लड़ाई अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी है और हमें अपने संघ का भरपूर सहयोग करना चाहिये। कोषाध्यक्ष राम पदारथ ने कहा कि सभी टेट शिक्षकों को अंतिम लड़ाई में अपने प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक को मजबूत करने की जरूरत है। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की लापरवाही के कारण मुहर्रम जैसे महान पर्व पर भी शिक्षकों को वेतन नहीं मिल सका है।इस मौके पर शिक्षक उदय कुमार, भीम कुमार, दीपक कुमार ,विनोद कुमार, केशव कुमार ,मिथिलेश कुमार,प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, नागमणि कुमार, संगीता कुमारी ,लक्ष्मी कुमारी, रबिया खातून आदि मौजूद थे।
