
सांकेतिक चित्र गूगल से
शहर के वार्ड संख्या सात नगर परिषद मोड़ के पास मारपीट की घटना में जवाहर गोस्वामी नामक व्यक्ति घायल हो गये।घायल व्यक्ति वार्ड सं.15 स्थित गोला रोड का निवासी बताया जाता है ।घटना के संबंध में घायल व्यक्ति द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें गड़ही पर निवासी रंजन कुमार के अलावे पांच-सात अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है।प्राथमिकी में सूतक ने कहा है कि आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।