भारत रत्न इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये

आज 19 नवंबर को दाउदनगर के पुराना शहर, स्थित इन्दिरा गांधी स्मारक पर इन्दिरा गांधी को उनके जन्मदिन पर श्रधा-सुमन समर्पित किया गया। इस अवसर पर देश के विकास में इंदिरा गाँधी एवं कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यो की चर्चा की गई। लोगो को संबोधित करते हुए डा संजय कुमार सिंह ने कहा कि आम आदमी आज चौराहे पर खड़ा है, लोग ठगे से महसूस कर रहे हैं ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने झांसा देकर हमारे खून -पसीने की कमाई हड़प लिया हो, अच्छे दिन का सपना दिखा कर हमे लूट लिया गया है। सारे व्यवसाय ठप हैं। किसान  परेशान हैं। बाहर पढ़ने वाले विद्यार्थी घर लौट रहे हैं। सरकारी नौकरी वाले लोग भी आथिर्क तंगी से जूझ रहे हैं। रिक्शा वाले, ठेला वाले, टेम्पो चालक, मजदूरी करने वाले, खोमचे वाले, कुली -खलासी के काम करने वाले सभी भूखमरी के कगार पर हैं, ये सोच कर कि कल क्या होगा उनकी नींद हराम है। लेकिन सरकार कहती है कि गरीब चैन की नींद सो रहे हैं ।मोदी जी ने बिना कोई तैयारी के 500 एवं 1000 रूपए के  करेंसी  चेंज कर देश के 95 प्रतिशत आबादी को परेशानी मे डाल दिया। देश की भोली – भाली जनता अच्छे दिन के इंतजार में उफ तक नही कर रही है जो बोल रहें हैं उन्हे चोर कहा जा रहा है, गाली दी जा रही है , जबरन चुप करवाया जा रहा है, ये हिटलर शाही नही तो और क्या है?
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह, मनोज मिश्रा, पारसनाथ प्रसाद, डा औसाफ अंसारी, शाहिद हूसैन, मोहम्मद कुदुस अंसारी, राजकुमार यादव, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह,  सतार अंसारी, विश्वनाथ मिश्रा सहित सैकड़ो कांग्रेसी मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.