संतोष अमन की रिपोर्ट:
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद दाउदनगर इकाई के द्वारा 19 नवम्बर को झाँसी की रानी वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई का जन्म दिवस मनाया । देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महारानी लक्ष्मीबाई के शौर्य और उनके योगदान की स्मृति में उनका 188 वां जन्म दिन धूमधाम से मनाया ।
कॉलेज अध्यक्ष आर्य अमर केशरी ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुये बताया कि स्वतंत्रता की ज्वाला जगाने व अंग्रेजी हुकुमत की नींव हिलाने वाली विरांगना रानी लक्ष्मीबाई देश के युवा के लिये एक प्रेरणा है। इतिहास के पन्नो मे उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा । युवाओं को इनके पदचिन्हों पर चलते हुये देश की स्वतंत्रता और देश की आन बान शान के लिये करगुजरने का जज्बा पैदा करना चाहिये ।नगर मंत्री चंदन,नगर सहमंत्री संतोष अमन नगर कार्यकारणी सदस्य सोनू पाण्डेय ने कहा की नारी शक्ति को रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से प्रेरणा लेकर निडर होकर राष्ट्र के प्रति योगदान देनी चाहिए ।इस मोके पर कॉलेज मंत्री तेज प्रताप, नगर कार्यकारणी सदस्य शेखर सुमन , नितीश मिश्रा, दीपक मिश्रा , कुमार एवम अन्य लोग उपस्तिथ रहे।
