
दाउदनगर क्रिकेट क्लब द्वारा आगामी 25 सितंबर (मंगलवार) को अनुमंडल कार्यालय के परिसर के पास स्थित खेल मैदान में जिला क्रिकेट लीग के लिये क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल आयोजित किया जाएगा ,जिसमें दाउदनगर क्रिकेट क्लब की ओर से खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुये क्लब के कप्तान सुमित पटेल एवं उप कप्तान अंबुज पांडेय ने बताया कि इस वर्ष से बिहार के खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे।बिहार भी सभी तरह के बीसीसीआई का टूर्नामेंट खेलेगा।क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिये इस ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है ,ताकि स्थानीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बदौलत चयनित होकर क्लब में शामिल हों तथा जिला स्तर पर बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर जिला स्तरीय टीम के लिये चयनित हो सकें। अगर उनका बेहतर प्रदर्शन रहेगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे तो हो सकता है कि उनका चयन राज्य स्तरीय टीम में भी हो जाए। उन्होंने कहा कि दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के लिए यह पहला आयोजन है ,जो मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे से आयोजित किया गया है। उम्मीद है कि इस ट्रायल से बेहतर खिलाड़ियों का चयन हो सकेगा और दाउदनगर क्रिकेट क्लब की एक बेहतर और सर्वश्रेष्ठ टीम तैयार हो सकेगी।