
अखिल भारतवर्षीय वैश्य सभा(हलवाई समाज) द्वारा आयोजित बाबा गणिनाथ जयंती समारोह में शनिवार की देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देखने को मिली।माँ टाइपिंग सेंटर, टैली क्लासेस एवं कला प्रभा संगम दाउदनगर के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने प्रस्तुति दी। सभी की प्रस्तुति देते कोई भी हटने का नाम नही ले रहा था,दर्शक आखरी तक टिके रहें। तालियों से कलाकरों का हौसला बढ़ाते रहें।
माँ टाइपिंग सेंटर के खुशी कुमारी गुड़िया ने देश भक्ति गीत ” सुनो गौर से दुनिया वाले ……”की प्रस्तुति देने जब मंच पर आई तो उपस्थित दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से स्वागत किया। इस देश भक्ति गीत से प्रसन्न होकर डेहरी के संतोष कुमार ने भगवान गणिनाथ का स्मृति चिन्ह खुशबू गुड़िया को प्रदान किया।उन्होंने कहा कि इन छोटी-छोटी बच्चियों ने अपनी कला का बखूबी से भूमिका निभाया। सभा स्थल पर मेला का आयोजन भी हुआ। बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों ने मेला का आनंद उठाया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में पिंटू कुमार (उप मुखिया गैनी ),जिला महामंत्री मनोज कुमार, टिंकू कुमार ,दीपक कुमार ,रंजीत प्रसाद ,अवधेश प्रसाद, गोपाल प्रसाद ,कृपाल प्रसाद ,महेंद्र प्रसाद गोविंदा राज़,धनंजय साव ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. मद्धेशिया हलवाई समाज के दाउदनगर इकाई अध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद, सचिव पप्पू गुप्ता, मुन्ना प्रसाद, मंजीत अमन, रोहित कुमार एवं गोपाल प्रसाद (मंदिर निर्माण अध्यक्ष) ने आये हुये अतिथियों का आभार प्रकट किया।


