
प्रखंड के गोरडीहा पंचायत स्थित
बंधु बिगहा गांव में दुखीत राम का घर आगलगी की घटना में जलकर राख हो गया।इस घटना में घर में रखा अनाज,कपड़ा समेत सारा सामान जलकर राख हो गया।घर के बगल में मवेशी रूम में भी दो गाय जलकर घायल हो गई। बकरी भी जलकर घायल हो गई है।सूचना पाकर पीड़ीत के घर पहुंची राजद की टीम में शामिल नेताओं ने गायों का इलाज कराने के लिये पशुपालन विभाग के सरकारी चिकित्सक से बात की तो इलाज कराने के लिए चिकित्सक के द्वारा तुरंत आश्वासन मिला।साथ ही राजस्व कर्मचारी मो. कलाम से भी बात की गई और अंचल अधिकारी दाउदनगर को लिखित सूचना दी गई ।जांच प्रतिवेदन के आधार पर अंचल से आर्थिक अनुदान सहायता राशि के देने का आश्वासन मिला। राजद की टीम ने पीड़ीत परिवार से मिलकर काफी दुख व्यक्त किया और आर्थिक सहयोग भी सहायता के रूप में प्रदान किया।राजद के टीम में शामिल युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष बसंत बादल, राजद नेता एवं यादव महासभा के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, राजद नेता अरविंद यादव ,सेवानिवृत्त शिक्षक श्री सूर्य दयाल सिंह, युवा राजद के उपाध्यक्ष सुभाष यादव, टुडू विश्वकर्मा, राहुल तेजश्वी पासवान, राजू पासवान आदि ने आम लोगों से इस पीड़ीत परिवार को आर्थिक सहायता देने की अपील करते हुये कहा है कि इस घटना सेत्रपीड़ित परिवार काफी दुखी है, क्योंकि उसके घर में खाने पीने के लिए कुछ भी नहीं बचा है।
