फ़ोल्लोअप अभियान चलाते हुए तरारी पंचायत के वार्ड संख्या में प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने शौचालय विहीन घरों में शौचालय के निर्माण हेतु ग्रामीणों से अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि शौचालय विहीन घरों में शौचालय का निर्माण जरूर करायें। घर में शौचालय होने से घर की इज्जत बढ़ती है ।खुले में शौच करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है ।उन बीमारियों से बचाव के लिए सभी घरों में शौचालय होना अनिवार्य है।तभी आप स्वच्छ व स्वस्थ रहेगें।बीडीओ ने बताया कि इस प्रखंड का तरार पंचायत पूर्व में ओडीएफ घोषित हो चुका है।करमा पंचायत में 92.39% उपलब्धि हासिल हो चुकी है।यह पंचायत 26 सितंबर को ओडीएफ घोषित हो जायेगा। तरारी पंचायत को 82.29% उपलब्धि हासिल हो चुकी है ।करमा और तरारी पंचायत को भी इस महीने के अंत तक ओडीएफ घोषित कर देने का लक्ष्य रखा गया है।अन्य पंचायतों में भी शौचालय निर्माण की गति को तेज करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस प्रखंड की उपलब्धि और 68.50 प्रतिशत है।