बेहतर साज-सज्जा और आकर्षक पुरस्कार के बीच होगा नक़ल अभिनय प्रतियोगिता

अपने शहर का ऐतिहासिक धरोहर जिउतिया पर्व यूँ कह लें तो हम सब के लिए यह किसी लोकोत्सव से कम नहीं। इस मौक़े पर पूरे दाउदनगर का मंज़र देखने के लायक होता है। वही साज-सज्जा और कलाकरों का मेला इस बार पुनः देखने को मिलेगा। इसी सिलसिले में ज्ञान दिप समिति पुरानाशहर द्वारा नकल अभिनय प्रतियोगिता को लेकर बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता चिंटू मिश्रा ने किया। बैठक में विचार विर्मश किया गया कि पिछले साल की तुलना इस बार जिउतिया पर्व को भव्य तऱीके मनाया जाएगा।जिउतिया पर्व को बढ़ावा देने के लिए इस बार नकल अभिनय प्रतियोगिता का मंच भव्य एवं आकर्षक पुरस्कार वितरण करने का निर्णय लिया गया। सभी के सहमति से सदस्यों को पिछले साल वाली ही प्रभार दिया गया। हर वर्ष की तरह इस बार भी मंच संचालन की भूमिका में संतोष अमन दिखाई देंगे ।सहयोगी की भूमिका में प्रभात छोटू एवं अन्य भी रहंगे।

तय किया गया कि दाउदनगर शहरवासियों से मंच अपील करेगा की सभी कलाकारों का मान- सम्मान और हौसला बढ़ाएं ताकि हमारी लोक संस्कृति का पूरे देश मे नाम हो और इसे राजकीय सम्मान मिल सके।इस मौके पर अध्यक्ष राम जी प्रसाद, उपाध्यक्ष मन्नू कुमार, मुकेश केशरी, निशांत केशरी, धर्मेंद्र चौधरी, विकास कुमार, इस्राइल आलम, उपेंद्र कुमार, अजित कुमार, मनीष खत्री, राहुल चौरसिया, राजेश कुमार, विक्की कुमार, दीपक मिस्त्री, पंकज खत्री, राजेश सिन्हा, राहुल इंजीनियर, मंटु कश्यप, दीपक कुमार, मनीष सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.