
बिजली विभाग द्वारा बकाया बिजली बिल रखने वाले बकायादार उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को भी अभियान चलाकर शहर के 11 बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया। कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि शहर के मौलाबाग में चार, शुक बाजार में तीन, नगर परिषद के पास के दो तथा लखन मोड़ के पास दो बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया है. उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने पिछले तीन महीने से लगातार अपना बिजली बिल नहीं जमा किया है ,उन्हें चिन्हित कर लिया गया है और उनका बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है. उन्होंने बकाया बिजली बिल रखने वाले बिजली उपभोक्ताओं से जल्द से जल्द बकाया बिजली बिल जमा कर देने की अपील की है।

