
मुहर्रम को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। चिन्हित स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ दाउदनगर थाना परिसर में एसडीओ अनीश अख्तर एवं एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने बैठक करते हुये तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस बैठक में अनुमंडल के चारों प्रखंडों के बीडीओ,सी ओ, थानाध्यक्ष, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे ।एसडीओ ने बताया कि अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एक दूसरे के साथ समंवय स्थापित करें और अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात रहें। सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है।चिंहित स्थानों पर सी सी टी वी कैमरा भी लगा दिया गया है।प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों का निरीक्षण करते रहने का निर्देश बीडीओ,सी ओ एवं थानाध्यक्ष को दिया गया। एसडीओ एवं एसडीपीओ भी स्वयं निरीक्षण करते रहेंगे। एसडीओ ने बताया कि सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर मौजूद रहेंगे। एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। सभी को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर चले जाने का निर्देश दिया गया है।पुलिस द्वारा सघन गश्ती भी की जा रही है। एसडीपीओ ने कहा कि मुहर्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
