
आज दिनांक 20 सितम्बर को मुहर्रम की 9वीं तारीख़ के मौक़े पर मुहर्रम के जुलूस में शामिल लोगों के बीच शर्बत और ठण्डे पानी बाँटा गया। इसलामिया मदरसा के समीप स्थानीय निवासी गुल्फ़ाम खान के साथ मुजाहिर आलम, अनवर फहीम सुफियान खान, वारिस अली अशरफ, गुलाम रब्बानी, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद सरफराज इत्यादि लोगों ने शर्बत बाँटने का काम किया। ज्ञात हो कि दाउदनगर में मुहर्रम की 9 तारीख़ को पुराना शहर से जुलूस बाज़ार की तरफ़ जाती है। उसी जुलूस के दौरान शर्बत का इंतेज़ाम किया गया।

वहीं कल मुहर्रम की 10 तारीख़ को बम रोड स्थित युवा उड़ान फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई है। फ़ाउंडेशन के सदस्य रूपेश सोनी द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। बम रोड की तरफ़ से गुज़रने वाले मुहर्रम की जुलूस में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है।