
मध्य बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय औरंगाबाद के तत्वाधान में ऋण नहीं चुकाने वाले ऋणों के विरुद्ध गांधीगिरी अभियान चलाया गया। इस क्रम में बैंक द्वारा अपील किया गया कि” समय से ऋण चुकायें एवं समाज में इज्जत पायें।क्षेत्रीय अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह की उपस्थिति में करीब एक दर्जन ऋणियों से समय पर ऋण चुकता करने का आग्रह किया गया। इस दौरान वसूली विभाग के वरीय प्रबंधक , वसूली विभाग के अधिकारी आशुतोष कुमार, दाउदनगर शाखा प्रबंधक अमित कुमार, जितेंद्र कुमार, गैनी शाखा प्रबंधक सतीश कुमार, राजेंद्र प्रसाद चौधरी के साथ-साथ वसूली एजेंसी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।बताया गया कि भखरुआं एवं बाजार में करीब 15 ऋणियों से संपर्क किया गया और उनसे समय पर ऋण चुकाने की अपील की गई।
