
सांकेतिक फोटो गूगल से
दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है जिसमे पांच व्यक्ति घायल हो गए। घायल होने वालों में एक पक्ष से विजेंद्र सिंह, रवि कुमार और पूजा कुमारी शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से उदल कुमार और अरविंद कुमार शामिल हैं।घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है ।विजेंद्र सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के ही अरविंद यादव ,मिथिलेश यादव उर्फ नन्हे यादव तथा ललन यादव को नामजद आरोपित बनाया गया है ।दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने आरोपितों पर मारपीट की घटना को अंजाम देने का है ।वहीं ,दूसरी प्राथमिकी अरविंद कुमार द्वारा दर्ज कराई गई है,जिसमें विजेंद्र यादव और रवि कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। दोनों पक्षों ने घटना का कारण शराब बेचने को लेकर उत्पन्न विवाद प्राथमिकी में बताया है।
थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के सूचक विजेंद्र सिंह और उदल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।