
स्वास्थ विभाग द्वारा दाउदनगर में चल रहे दो अल्ट्रासाउंड केंद्रों को बंद करा दिया गया साथ ही उनसे कागजात की मांग की गई है ।अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दाउदनगर के भखरुआं औरंगाबाद रोड स्थित ओम अल्ट्रा साउंड एवं विंध्यवासिनी अल्ट्रासाउंड में पहुंचकर निरीक्षण किया ।पीएचसी प्रभारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तत्काल प्रभाव से दोनों अल्ट्रासाउंड केंद्रों को बंद करा दिया गया और संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित कागजात कार्यालय में प्रस्तुत करें।कार्यालय में कागजात अवलोकन के बाद ही नियमानुसार निर्णय लिया जाएगा या नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने बताया कि साईं अल्ट्रासाउंड पहले से ही बंद था ,इसलिए उसकी जांच नहीं हो सकी।फिलहाल उक्त दोनों अल्ट्रासाउंड केंद्रों को बंद करा दिया गया है।

