
विद्यार्थी चेतना परिषद की बैठक प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में सतीश कुमार के आवास पर संपन्न हुई ,जिसमें प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जितिया पर्व के अवसर पर नकल अभिनय प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया।बताया गया कि यह प्रतियोगिता एक अक्टूबर से शुरू तीन अक्टूबर तक होगी। प्रथम से दशम स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस बैठक में राजेंद्र प्रसाद चौधरी, संदीप कुमार, संजय कुमार, मुकेश कुमार ,सतीश कुमार ,शंभू कुमार ,राहुल कुमार, दुर्गा प्रसाद ,सुरेश कुमार ,विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।