
ओबरा प्रखंड के मोमिन्दपुर गांव में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सोमवार की रात मोमिन्दपुर प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें तीन टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक ओमप्रकाश कुमार ने किया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच ग्रुप ए और सी की टीम के बीच खेला गया ।ग्रुप सी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये मात्र चार विकेट खोकर आठ ओवर में 72 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में खेलने उतरी ग्रुप ए की टीम मात्र 48 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, तथा ग्रुप सी ने इस मैच को 36 रनों से जीत लिया।इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मंटु कुमार व मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रभु कुमार दिया गया।आयोजक पंकज कुमार एवं चंदन कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में लगातार छह मैच खेले गये।अंपायर की भूमिका आलोक कुमार और कौशल कुमार ने निभायी तथा पुरस्कार वितरण चंदा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कपिल सिंह, छात्र राजद के दाउदनगर व ओबरा प्रभारी सुनील कुमार और लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक ने किया।