

प्रखंड के शमशेरनगर गांव में बाबा के बंगला प्रांगण में
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर की शुरुआत की गई।यह शिविर 19 सितंबर तक चलेगा। इससे पहले पतंजलि योग प्रकल्प के जिला प्रचारक सुरेश प्रसाद आर्य एवं पतंजलि के किसान सेवा प्रभारी बृजमोहन शर्मा के नेतृत्व में योग के संदेश को घर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से सुबह में योग जागरण रैली निकाली गई।” करें योग, रहें निरोग एवं गांव गांव में जायेंगे सब को योग सिखायेगे” के नारों के साथ गांव में यह रैली निकाली गई। इसके बाद योग शिविर के माध्यम से निरोग रहने के लिये विभिन्न प्रकार के यौगिक, जॉगिंग, आसन ,व्यायाम एवं प्राणायाम की विशेष विधि बताई गई ।श्री आर्य ने कहा कि भारत के लोग विभिन्न प्रकार की जटिल रोगों से ग्रसित हो रहे हैं ।मोटापा, शुगर ,हृदय रोग एवं बी पी के समस्या शहर से लेकर गांव तक के लोग घिरते जा रहे हैं ।ऐसी परिस्थिति में योग प्राणायाम ही सभी बीमारियों का समाधान है।इस योग शिविर में अधिवक्ता नवल किशोर शर्मा, सतीश मिश्रा, नृपेंद्र कुमार ,अनिल कुमार शर्मा, मनोज शर्मा ,रविंद्र कुमार शर्मा, राजकुमार ठाकुर समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।