
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दाउदनगर नगर परिषद के प्रांगण में विभिन्न वार्डो के 43 लाभुको को उर्मिला गैस एजेंसी के द्वारा गैस सिलिंडर व गैस चुल्हों का वितरण किया गया. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू होने के बाद से लगातार दाउदनगर के इलाकों में लाभुकों को चयनित कर उन्हें इस योजना के तहत नि:शुल्क गैस का कनेक्शन और गैस चूल्हा प्रदान किया जा रहा है. इस मौके पे वार्ड पार्षद, मो0 सुहैल अंसारी, राजू राम, एवं उर्मिला गैस एजेंसी के कर्मी अभय कुमार, शशि कुमार, शाहनवाज़ आलम, अली अकबर , एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।