
पुराना एवं जर्जर हो चुके बिजली तारों से शहर के वार्ड संख्या 20 के बिजली उपभोक्ता काफी परेशान हैं। आये दिन जर्जर तार टूटकर गिर जाते हैं,जिससे काफी परेशानी उत्पन्न होते हैं।वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत कुमार तांती ने बताया कि पटवा टोली में बबलू के दुकान से लेकर कुलदीप प्रसाद तक का एक पोल का अर्थिंग तार टूटा हुआ है।एक सप्ताह आवेदन दिये हुये हो गया, लेकिन अभी तक उस तार को जोड़ा नहीं गया है ।इनका कहना है कि जब भी बिजली का तार टूट कर गिरता है तो कई बार फोन करने के बाद विभागीय अधिकारी फोन उठा पाते हैं।शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाता है।एलटी लाइन का तार भी जर्जर होने के कारण गिरते रहता है ।शनिवार की रात भी एलटी लाइन का तार टूट कर गिर गया, जिसे बिजली मिस्त्री ने आकर जोड़ा अर्थिंग तार को जोड़ने की दिशा में कोई पहल नहीं देखी जा रही है।इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि अर्थिंग तार जर्जर हो चुका था, जिसे हटा दिया गया है. जर्जर तारों को बदलने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।