
दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया बस स्टैंड के पास शनिवार को मारपीट में मंदीप कुमार यादव नामक युवक घायल हो गया।घायल युवक उचकुंधी गांव का रहने वाला बताया जाता है ,जिसका उपचार स्थानीय पीएचसी में किया गया।घटना के संबंध में घायल युवक द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है ,जिसमें सोनी निवासी बबलू कुमार, कल्याण यादव तथा अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र स्थित चंदा निवासी पवन कुमार यादव को नामजद तथा एक अज्ञात को आरोपित बनाया गया है ।दर्ज प्राथमिकी में सूचक कहा है कि आरोपितों ने जिनोरिया स्टैंड के पास उसके साथ गाली-गलौज करते हुये मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल कर रही है।