मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए की गई अपील

दाउदनगर में सभी त्योहार हमेशा शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाते रहे हैं।मोहर्रम जुलूस में डीजे और बाइक जुलूस पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। पारंपरिक तरीके से मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा ।उक्त बातें दाउदनगर थाना परिसर में आयोजित
मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओ अनीस अख्तर ने कही। एसडीओ एवं एसडीपीओ राजकुमार तिवारी के अध्यक्षता हुई बैठक में मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई ।एसडीओ ने कहा कि जुलूस में डी जे नहीं बजेगा।उन्होंने कहा कि सभी मोहर्रम कमेटियों के खलीफा का नाम एवं उनकी कमेटी के सदस्यों का नाम व पहचान पत्र तथा मोबाइल नंबर के साथ सूची थाना में जमा कर देना है ।एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने कहा कि अखाड़े के लोग जुलूस को नियंत्रित करेंगे।

थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।सादे ड्रेस में भी पुलिस बल तैनात रहेगी। पुलिस द्वारा सघन गश्ती की जा रही है ।21 सितंबर को दाउदनगर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों तथा 22 सितंबर को शहरी क्षेत्र का ताजिया पहलाम पुराना शहर स्थित कर्बला पहुंचकर किया जायेगा

21 और 22 सितंबर को दाउदनगर शहर में नो इंट्री लागू रहेगा.तीन ड्रॉप गेट बनाये जायेंगे।थानाध्यक्ष ने कहा कि मौलाबाग मोड़, दाउदनगर बारून रोड स्थित चर्च के पास एवं नगर परिषद मोड़ पर ड्रॉप गेट बनाये जाएंगे।ये दो दिन शहर में नो इंट्री लागू रहेगी।पुलिस इंस्पेक्टर केके साहनी ,बीडीओ जफर इमाम, सी ओ स्नेह लता कुमारी ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में पुराना शहर स्थित दाउद खां किला के बगल वाले रास्ते को दुरुस्त करने की मांग उठाई गई। कई लोगों ने कहा कि इस रास्ते से मोहर्रम जुलूस निकलता है ,लेकिन यह रास्ता सही हालत में नहीं है। वहीं इमामबाड़ा जाने वाले रास्ते पर जलजमाव की समस्या भी बताई गई ,जिस पर कहा गया कि नगर परिषद द्वारा रास्ता को दुरुस्त करा दिया जाएगा।
इस बैठक में जिला पार्षद राम कृष्ण कुमार उर्फ नंहकु पांडेय,उप प्रमुख नंद शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष यमुना प्रसाद स्वर्णकार, पूर्व वार्ड पार्षद केदारनाथ सिंह, पूर्व उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह,भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, हाफीज खुर्शीद आलम, राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, भोला खान,सफदर हयात, करमा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह ,चौरी मुखिया अनिल कुमार चंद्रवंशी ,सरपंच विमलावती देवी,अरई मुखिया प्रतिनिधि अवधेश प्रसाद,तरार मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा,वार्ड पार्षद नंदकिशोर चौधरी,अमित कुमार,सरयू सिंह,बसंत बादल,जदयू नगर अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ चुन्नु ,शमीम आलम ,पप्पू गुप्ता,अटल बिहारी वाजपई एवं अन्य विभिन्न मोहर्रम कमिटियों के खलीफा एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.