
दाउदनगर प्रखंड के नवरतन चक गांव में सोनमती कुंअर का घर अगलगी में जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि पीड़िता का घर फूस और मिट्टी का बना हुआ था, बीती रात लगभग 2 बजे घर मे अचानक आग लग गई और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया ।दो भैंस,एक खस्सी, एक बकरी झुलस गये तथा कपड़ा, गेहूं, चावल आदि सामान जलकर राख हो गया ।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।दमकल ने पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गयी है। सुबह में इस घटना की सूचना मिलने के बाद युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव ने पहुंचकर पीड़ीत परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना प्रदान किया और हर संभव सहयोग करने की बात कही।उन्होंने कहा कि पीड़िता इतनी गरीब है कि उसे इंदिरा आवास का लाभ भी नहीं मिल पाया है ।उन्होंने पर्याप्त सहायता उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है ।इधर ,घटना की सूचना पाकर भाजपा के दाउदनगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने भी पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिल वहां का जायज़ा लिया एवं आर्थिक मदद देने की बात कही।






