पूर्व चेयरमैन का शराब के साथ फोटो हुआ वायरल।

यही फोटो हो रहा है वायरल

यही फोटो हो रहा है वायरल

दाउदनगर के एक नेता का शराब के साथ फोटो वायरल हो रहा है।जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
शुक्रवार को देर शाम से जब सोशल मीडीया पर शराब के साथ फोटो वायरल हुआ तो हड़कम्प मच गया। क्योंकि यह वायरल फोटो किसी आम आदमी का नही है बल्कि
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण प्रसाद तांती का है ।फोटो में साफ दिख रहा है कि वे बैठकर किसी से बात करते हुये हंस रहे हैं।सामने में एक थाली रखी हुई है,जिसमें भोजन खत्म हो चुका है,प्लास्टिक के गिलास में शराब जैसी कोई पेय पदार्थ दिख रही है,जो उनके सामने रखी हुई है,और वे अपनी दायीं ओर मुड़कर किसी से बात कर रहे हैं।विदित हो कि श्री तांती पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं और नप बोर्ड के वार्ड पार्षद भी रह चुके हैं।हाल में हुये नगर परिषद चुनाव में स्वयं तो चुनाव हार गये,लेकिन उनकी पुत्रवधू चुनाव जीतकर वार्ड पार्षद निर्वाचित हो गयीं तथा नगर परिषद की राजनीति में श्री तांती की सक्रियता देखी जाती है।भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में उनकी गिनती होती है और तांती समाज के प्रदेश स्तरीय नेता भी हैं।बिहार में शराबबंदी के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन के एक नेता का शराब के साथ फोटो वायरल होना चर्चा का विषय बना हुआ है,हालांकि फोटो से यह स्पष्ट नहीं है कि यह फोटो कब और कहां का है।इस संबंध में जब श्री तांती से उनके मोबाइल पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे झारखंड के रजरप्पा गये थे और वहीं किसी ने उनकी तस्वीर लेकर वायरल किया है।इनका कहना है कि वे सिर्फ बैठे हुये थे और कुछ लोग मौज मस्ती कर रहे थे,उसी दौरान किसी ने फोटो खींचकर वायरल कर दिया होगा।वे शराब छूते तक नहीं हैं।उन्हें शराब का ऑफर दिया गया था जिसे इंकार कर दिया था,उन्हें नहीं पता कि किसने और कब ग्लास रखकर फोटो खींचकर वायरल किया है।वहीं,भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने श्री तांती का बचाव करते हुये कहा कि वे सभ्य व शालीन नेता हैं।हो सकता है कि वे किसी साजिश का शिकार हो गये हों।
वायरल फोटो की शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है जितनी मुहं उतनी बातें हो रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.