दाउदनगर प्रखण्ड के सिंदुवार संकुल समन्वयक प्रमोद कुमार के कार्य अवधि समाप्त होने के बाद संकुल अधीन शिक्षक और छात्र/छात्राओं द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय सिंदुवार में सांस्कृतिक कार्यक्रम कर विदाई दिया गया प्रमोद कुमार मध्य विद्यालय मखरा में 2007 से 2013 तक शिक्षक के रूप में सेवा दी उसके बाद सिंदुवार संकुल के समन्वयक के कार्य देख रहे थे उनके कार्य शैली सभी शिक्षक कायल रहे उनके कार्यों से सारे शिक्षक शिक्षिका हमेशा संतुष्ट रहे आज के इस कार्यक्रम के उद्घाटन बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के राज्य महासचिव नागेंद्र सिंह जिला सचिव मधेश्वर प्रधानाध्यापक राम उग्रह सिंह एवं सूर्यदेव सिंह द्वारा संयुक्त रुप से दीपक जलाकर किया गया आज के इस विदाई समारोह की अध्यक्षता रामउग्रह सिंह और मंच संचालन रंजीत कुमार रत्ना ने किया समारोह को संबोधित करते हुए संकुल समन्वयक के कार्य और जिम्मेवारी को रेखांकित करते हैं कहा संकुल समन्वयक का पद शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के प्रवक्ता गोपेंद्र कुमार सिन्हा गौतम ने प्रमोद कुमार की कार्य अवधि को याद करते हुए कहा कि प्रमोद कुमार एक बहुत ही विद्वान और शैक्षणिक चिंतक शिक्षक हैं जो हमेशा शिक्षा और शिक्षक के सम्मान के लिए उनके आन बान और पहचान के लिए काम करते रहे हैं विदाई समारोह में छात्र छात्राओं एवं शिक्षक उपस्थित थे।
