
राशिद इमाम की रिपोर्ट:-
कृष्णा कोचिंग इंस्टीच्यूट दाउदनगर की प्रतिष्ठित संस्थान जो दाउदनगर के ज्ञान पिपासुओं के बीच के शिक्षण का अवरण वर्ष 1994 से जगा रहा है, शिक्षक सम्मान समारोह शनिवार को नवयुवक दुर्गा क्लब के पावन प्रांगण में मनाया गया ।सम्मान समारोह का उद्घाटन श्री तेजनारायण राय ,अनुमंडल सह शिकायत निवारण पदाधिकारी सह जेल अधीक्षक ,के सी.आई, रैंकर्स पॉइन्ट,और तारहट के निर्देशक श्री मदन कुमार ,वी.एन.ग्रुप्स ऑफ स्कूल्स के सी.एम.डी श्री सुरेश कुमार गुप्ता, सी.ई.ओ श्री आनन्द प्रकाश ,दिव्य प्रकाश ,आदित्य प्रकाश के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।उद्घाटन भाषण में बोलते हुए जेल अधीक्षक ने कहा कि शिक्षक समाज का प्रतिष्टित व्यक्ति है ,उनका सम्मान समारोह होना एक उत्तम प्रयास है,शिक्षक काफी अभाव में रहकर छात्र/छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर उच्च पदों पर आसीन करता है।निर्देशक मदन कुमार ने कहा की के.सी.आई वर्ष 1994 से लगातार सफलता में 24वे वर्ष में अग्रसर है,शिक्षा का ग्राफ हमने कभी गिरने नही दिया ।यह सब शिक्षकों के बदौलत ही सम्भव हुआ है। संस्था के सी.ई.ओ ई.दिव्य प्रकाश ने कहा कि मेरा प्रयास नये तकनीक पर आधारित शिक्षा उपलब्ध करना है।जिससे छात्र/छत्राओ को देश के उच्चस्थ पदों पर आसीन हो सके। प्रशासक आदित्य प्रकाश ने बहुत कम उम्र में कोचिंग के रूटीन संचालन,पठन-पाठन व्यवस्था का सफल संचालन कर शहर में एक अलग पहचान बनाया है, उन्होंने बोलते हुए कहा कि मेरा प्रयास मैट्रिक एवं इण्टर में बिहार टॉप,जिला टॉप करना नही मगर उससे भी कम कतई मंजूर नही। संस्था के सारे शिक्षक शिक्षिकाओं को “निर्देशक श्री मदन कुमार के द्वारा सम्मनित किया गया ।प्रत्येक शिक्षको को छात्र/छात्राओं के द्वारा मंगल तीलक मल्यार्पण,आरती कर पूजन कार्य करते हुए सम्मानित किया गया । ऐसे वृहद एवं भाव सम्मान प्राप्त कर शिक्षकगण अभीभूत हुए।”शिक्षक सम्मान समारोह ” के प्रारंम्भ में सभी अतिथिदेव ने “डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन “साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन कर पुरे कोचिंग परिवार के तरफ से श्रद्धासुमन अर्पित किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम जो छात्र/छात्राओं एवं आगत अतिथियों को आकर्षण बांधे रखा उसका निर्देशन प्राप्त रहा प्रबुद्ध भारती दाउदनगर के कलाकारों के द्वारा ।वाकई कार्यक्रम जानदार रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन औरंगाबाद जिले के महान रंगकर्मी मो०आफताब राणा साहब ने किया। इस मौके पर सभी शिक्षक गण डी.एस.पी रीडर कपिल जी ,गायत्री परिवार के श्री गौतम,प्रिंट मीडिया के सन्तोष अमन ,ओम प्रकाश कुमार, सत्येंद्र कुमार,संसा हाई स्कूल के श्री भगवान सिंह .अवकाश प्राप्त शिक्षक ललन सिंह उपस्थित रहे।