
आज शनिवार को मिया मोहल्ला वार्ड नं0 6 दाउदनगर में ग़ुलाम सेठ साहब के दालान में वार्ड पार्षद मो. सुहैल अंसारी के प्रयास पर गैर सरकारी संस्था डॉर्ड आँख अस्पताल दाउदनगर की टीम के द्वारा एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया। जिसमें डॉ सूर्यमुखी कुमारी के द्वारा 110 लोगो का जांच किया गया जिसमें जांचोपरांत 12 लोगो को मुफ्त में चश्मा और 60 लोगो का चयन आपरेशन के लिए किया गया। जिसका ऑपरेशन सोमवार को डॉर्ड अस्पताल दाउदनगर में किया जाएगा। इस मौके पे कार्यक्रम के प्रबंधक श्री मनोज कुमार, डॉड अस्पताल कर्मी अब्दुल खालिद, मो. तौसीफ, नरेंद्र कुमार, नूर आलम, अब्दुल खालिक, रूस्तम आलम एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।
इस कार्यक्रम के लिए वार्ड पार्षद के द्वारा डॉर्ड अस्पताल टीम का आभार व्यक्त किया गया ।
