
मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत विभिन्न विद्यालयों से शैक्षणिक परिभ्रमण पर बच्चे निकल रहे हैं ।इसी क्रम में हसपुरा प्रखंड के मध्य विद्यालय महुली के बच्चे शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए पटना रवाना हुए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशिरंजन कुमार वरीय शिक्षिका प्रमिला कुमारी सहायक शिक्षिका वीणा कुमारी सहायक शिक्षक रवि कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया । परिभ्रमण पर बच्चों को विदा करने के लिए काफी ग्रामीण मौजूद थे। समाजसेवी व्यक्ति सत्येन्द्र कुमार, धर्मदेव सिंह, जमुना सिंह, विद्यालय के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सचिव सुशीला देवी अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।विद्यालय से कुल 52 बच्चे परिभ्रमण पर रवाना हुए पटना के ऐतिहासिक स्थल धरोहर म्यूजियम, गाेलघर, चिडियाघर और विज्ञान केंद्र का दर्शन करेंगे। प्रधानाध्यापक शशिरंजन कुमार ने बताया कि बच्चों को परिभ्रमण पर जाने से बच्चों का कौशल विकास होता है। सभी बच्चे अपने साथ एक नोट बुक लेकर गए हैं जिसमें आने जाने का पूरा यात्रा वृत्तांत का जिक्र करेंगे एवं महत्वपूर्ण जानकारियों को नोट करेंगे ।
