
शुक्रवार को राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत ईसीसीई (प्रारंभिक बाल्यावस्था एवं देखरेख) दिवस सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाई गई।इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को फल फूल, साग सब्जी खाने की जानकारी दी गई।बच्चों के शारीरिक विकास के लिए उन्हें आउटडोर गेम खेलवाया गया।कई जगहों पर बच्चों ने साग-सब्जी से संबंधित रंगोली चित्रकारी बनाई तो कहीं बच्चों ने झांकियां प्रस्तुत कीं।कई बच्चों ने पेपर से खिलौने बनाये। कुछ बच्चों ने पर्यावरण को साफ- स्वच्छ बनाये रखने के लिए पौधे लगाये। प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित कार्यक्रम का औचक निरीक्षण जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रीना कुमारी ने किया।इनके साथ दाउदनगर सीडीपीओ श्वेता कुमारी भी उपस्थित रहीं। बताया गया कि डीपीओ ने ग्रामीण क्षेत्र के लाला अमौना स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 47 एवं दाउदनगर शहरी क्षेत्र के बम रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 147 का निरीक्षण किया और आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित इस आयोजन का अवलोकन किया।डीपीओ ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास कराना है।इसके लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां बच्चों से कराई गई हैं।सी डी पी ओ ने कहा कि इस कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
