
चौरी पंचायत के चौरी स्थित ग्राम कचहरी भवन मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक में संपन्न हुई। जिसमें पुलिस पदाधिकारियों के अलावे दोनों समुदायों के ग्रामीण मौजूद रहे। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि डी जे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि इस गांव में 21 सितंबर को मोहर्रम का जुलूस निकलेगा ।जुलूस मार्ग निर्धारण पर चर्चा भी किया गया और निर्णय लिया गया कि पुराने रूट पर ही मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा ।दोनों समुदाय के ग्रामीणों ने आपसी प्रेम ,भाईचारा एवं सद्भाव के साथ त्योहार मनाने का संकल्प लिया।दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शौकत खान एवं भगवान प्रसाद सिंह ने भी लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। बताया गया कि मोहर्रम को लेकर गांव में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जायेगा.मुखिया अनिल कुमार चंद्रवंशी के अलावे सरपंच दोनों समुदायों के काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
बताते चले कि
मोहर्रम पर्व को लेकर दाउदनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक 16 सितंबर (रविवार )को अपराहन 3:10 बजे से आहूत की गई है।
