आग से बचाव एवं आग के रोकथाम के लिए हुआ मॉक ड्रिल।

हसपुरा प्रखंड के तिलौती मोड़ बिहटा स्थित मगध शिक्षण संस्थान में गुरुवार को अग्निशमन विभाग दाउदनगर के कर्मियों के द्वारा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के समक्ष आग से बचाव एवं आग के रोकथाम का मॉक ड्रिल किया गया। छात्राओं के समक्ष आग बुझाने का कई प्रयोग कर दिखाया। इनके द्वारा रसोई गैस को भी आग बुझाने का प्रयोग कर बताया गया।
अग्निशमन पदाधिकारियों ने छात्र छात्राओं को बताया कि जब आपके घर या अगल-बगल में किसी भी चीज से आग लगती है तो सर्वप्रथम हिम्मत से क्षमता के साथ आग बुझाने का प्रयास करना चाहिए। सावधानीपूर्वक और हिम्मत के साथ कार्य करने पर आग को बढ़ने से रोका जा सकता है। ज्यादातर आग से दुर्घटना लोगों को हिम्मत हारने और और घबराहट से होती है इसलिए हर व्यक्ति को हिम्मत के साथ आग बुझाने का प्रयास करना चाहिए और इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारियों को देना चाहिए।
अग्निशमन पदाधिकारी दाउदनगर रविन्द्र कुमार ने छात्राओं को बताया कि आप जब घर में अपने गैस सिलेंडर से खाना बना रहे होते हैं तो सावधानी बरतने की जरूरत होती है। उन्होंने बहुत ही विस्तार से बताया कि जब गैस सिलेंडर से आपके घर में गैस रिसाव या आग लगने की संभावना लगे तो संयम और हिम्मत से काम ले। ऐसे गैस सिलेंडर को हवादार कमरा में रखना चाहिए। जिस कमरे में खाना बना रहे हैं ।वह कमरा में खिड़की अवश्य होना चाहिए। गैस सिलेंडर से आग लगने पर हमें सुत की बोड़ा या सूति मोटे कपड़े का प्रयोग करना चाहिए। गैस सिलेंडर से लगने वाला है आग भयंकर भी हो सकता है। लेकिन आपकी हिम्मत और सूझबूझ से वह बहुत बड़ी दुर्घटना दूर हो सकती है। अग्निशमन पदाधिकारियों के द्वारा गैस सिलेंडर से आग जलाकर बुझा कर भी प्रयोग कर दिखाया गया ।जिससे उपस्थित बच्चे काफी संतुष्ट हुए और एक हिम्मत जगी।
बच्चे और शिक्षकों ने कहा कि पदाधिकारियों के द्वारा इस तरह से जागरूकता अभियान काफी सराहनीय है। इससे समाज में आग से बचने की जागरूकता बढ़ेगी। इस तरह के आयोजन में तेजी लाना भी आवश्यक है।
अग्निशमन पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सब ऑफिसर राम अखिलेश सिंह, अमिताश कुमार, राजेश कुमार गुप्ता इस आपदा मॉक ड्रिल कार्य में मौजूद रहे। शिक्षण संस्थान के प्राचार्य रंजीत कुमार रंजन शत्रुघ्न कुमार मनोज कुमार गौतम कुमार सुनील कुमार श्याम कुमार के साथ छात्र छात्रा प्रियंका कुमारी अर्पिता कुमारी रेखा कुमारी नीतू कुमारी रजनी कुमारी संध्या कुमारी कवि कुमारी कुमारी तन्नू कुमारी पूजा कुमारी काजल कुमारी रूपा कुमारी सुमन कुमारी रंजय कुमार प्रेम प्रकाश बिहारी कुमार धर्मेन्द्र कुमार सहित दर्जनों विद्यार्थियों ने इस मॉक ड्रिल कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.