
गुप्त सूचना के आधार पर दाउदनगर बाजार के एक श्रृंगार एवं पार्चून दुकान में दाउद नगर पुलिस ने छापेमारी करते हुए अवैध लॉटरी के धंधे से जुड़े दो लोगो को गिरफ्तार किया है साथ ही भारी संख्या में लॉटरी बरामद किया है । थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मो. मेराज के श्रृंगार दुकान एवं परचून दुकान में लॉटरी खरीदने बेचने का धंधा होता है बुधवार की शाम एक बाहरी व्यक्ति लॉटरी का टिकट लेकर उसके दुकान पर आने वाला है। इस गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की तो चौक बाजार सुतहटी गली निवासी मो. सेराज और सासाराम के वार्ड संख्या 16 निवासी सलाउद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।मो. मेराज भागने में सफल रहा। आरोपितों के पास के बैग में काफी संख्या में लॉटरी के टिकट बरामद किए गए हैं।लॉटरी के टिकट के बंडल पर कुछ लोगों के नाम भी लिखे हुये हैं। आरोपितों के पास से 17 हजार 970 रुपये नगद भी बरामद किये गये हैं।पुलिस ने अवैध ढंग से लॉटरी का टिकट रखने व बिक्री करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कुल 10 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई हो रही है।