
चित्र गूगल से
बुधवार की दोपहर में अज्ञात उचक्कों द्वारा
व्यवसायियों के बाइक की डीक्की तोड़ कर दो लाख 83 हज़ार चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ,दाउदनगर निवासी विनोद प्रसाद एवं गोपाल प्रसाद जमीन का पैसा जमा करने भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में गये हुए थे, जहां से उन्हें पता चला कि संबंधित कागजात का डेट रद्द हो गया है और नये सिरे से डेट लेकर आना होगा। दूसरा डेट लेने के लिये दोनों बाइक से निबंधन कार्यालय चले गये।दो लाख 83 हज़ार डीक्की में ही रुपया रखा हुआ था।जब वे अपना काम करा कर निबंधन कार्यालय के बाहर निकले तो बाइक की डीक्की टूटा हुआ पाया।पीड़ितों द्वारा इसकी लिखित शिकायत दाउदनगर थाना में की गई है। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
व्यवसायियों के बाइक की डीक्की तोड़ कर दो लाख 83 हज़ार चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ,दाउदनगर निवासी विनोद प्रसाद एवं गोपाल प्रसाद जमीन का पैसा जमा करने भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में गये हुए थे, जहां से उन्हें पता चला कि संबंधित कागजात का डेट रद्द हो गया है और नये सिरे से डेट लेकर आना होगा। दूसरा डेट लेने के लिये दोनों बाइक से निबंधन कार्यालय चले गये।दो लाख 83 हज़ार डीक्की में ही रुपया रखा हुआ था।जब वे अपना काम करा कर निबंधन कार्यालय के बाहर निकले तो बाइक की डीक्की टूटा हुआ पाया।पीड़ितों द्वारा इसकी लिखित शिकायत दाउदनगर थाना में की गई है। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।