हंसमुख स्वभाव का था साकेत।


विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के शिक्षण संस्थान शुक बाजार स्थित विद्या निकेतन में अपने विद्यालय के पुरातन छात्र साकेत के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। शोक प्रकट करते हुए बताया गया कि विद्यालय परिवार इनके निधन से आहत है ।बताया गया कि दिवंगत साकेत इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण कर छह माह पूर्व ही देहरादून में इंजीनियरिंग की नौकरी ज्वाइन किया था। दाउदनगर निवासी सत्येंद्र जायसवाल का छोटा पुत्र साकेत नर्सरी से उच्च कक्षा तक की शिक्षा दाउदनगर से ही प्राप्त की थी। पिछले दिनों देहरादून में 11000 वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आकर साकेत की मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही विद्यालय में मिली तो मंगलवार को विद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। संस्था के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि साकेत शांत एवं हंसमुख स्वभाव का लड़का था। संस्था के सीईओ आनंद प्रकाश ने कहा कि दिवंगत साकेत के सम्मान में गरीब बच्चों को पठन पाठन के लिए अध्ययन सामग्री, टैलेंट रिवार्ड के रूप में साकेत सम्मान से नवाज कर दिवंगत साकेत को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.