अज्ञात महिला का शव हुआ बरामद

सोमवार को दाउद नगर पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव सिपहां पुल से पहले राईस मिल के पास नहर के झाडी मे फंसा हुआ पाया गया ।
जिसकी उम्र देखने से 28 से 30 के बीच प्रतीक हो रही थी।महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में था और फूला हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नहर रोड के करीब से गुजरते समय शव से निकल रहे दुर्गंध के कारण ग्रामीणों की नजर नहर में किनारे में लगी शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव को अपने कब्जे में लेकर दाउदनगर थाना लाया। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल यूडी केस इंट्री कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही महिला की मौत का कारण बताया जा सकता है ।वैसे, ऐसा माना जा रहा है कि नहर में बहते हुए कहीं से महिला का शव क्षेत्र में आ गया हो।खबर लिखने तक अज्ञात शव की पहचान नहीं हो सकी थी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.