
शनिवार को सोन नदी में जल स्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सोनतटीय इलाके में हाई अलर्ट जारी करते हुए सोनतटीय इलाकों में लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट भी कराया गया ।एसडीओ अनीस अख्तर ने बताया कि दाउदनगर और प्रशासनिक स्तर पर किसी भी सामान की आवश्यकता होगी तो उसे अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीओ के आदेश के बाद शनिवार की शाम दाउदनगर के अंचल निरीक्षक जयकुमार, राजस्व कर्मचारी ओम प्रकाश सिन्हा, दिलीप कुमार राय कार्यपालक सहायक आशीष कुमार ने सोन नदी के आस-पास के गांव में लाउडस्पीकर द्वारा अनाउंसमेंट कर सावधानी बरतने की अपील की ।कहा गया कि कभी भी अधिक मात्रा में पानी बढ़ सकता है, इसलिए जागरूक रहें तथा सोन नदी के आस-पास नहीं रहें।सूत्रों ने बताया कि बाणसागर परियोजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सात सितंबर(शुक्रवार) की रात्रि में साढ़े सात लाख क्यूसेक मीटर पानी थोड़ा गया है ,जो शनिवार की देर रात तक इंद्रपुरी बराज तक पहुंच सकता है ।अधिक मात्रा में पानी आने के कारण तथा बारिश की संभावना को देखते हुए सोन नदी के किनारे बसे हुए जिले के औरंगाबाद, नबीनगर ,बारुण, ओबरा एवं दाउदनगर प्रखंड के ग्रामीणों को प्रभावित होने की प्रबल संभावना है।इसलिए नदी के किनारे बसे हुए आबादी को हटाने की आवश्यकता होगी।

