
फोटो गूगल से
।
दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिन्हा एवं शेखर सौरभ के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर के चूड़ी बाजार के पास से एक खंडहर नुमा मकान की खड़ी में रखा हुआ 418 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। कुल 1791 बोतल शराब बरामद किए गए हैं।बरामद शराब की बोतलों में 1392 बोतल 180 एम एल के,336 बोतल 375 एम एल के और 56 बोतल 750 एम एल के हैं, जो कार्टून और प्लास्टिक के बोरे में रखा हुआ था।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि किसी अज्ञात शराब कारोबारी द्वारा उसके घर के पीछे खंडहरनुमा मकान की खड़ी में शराब छुपा कर रख दिया गया है।इस सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो एक खंडहरनुमा खड़ी में करकट लगे हुए स्थान पर कार्टून और प्लास्टिक के बोरा में भारी मात्रा में शराब का बोतल रखी हुआ था, जिसे पुलिस ने जप्त कर थाना लाया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात शराब कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।